
This is Why I Don't Use BRAVE Browser
कुछ दिनों का हनीमून मनाने के बाद स्टीम के भाव पुनः 15 सेंट के इर्द-गिर्द पहुंच गए हैं।
ट्रोन हो या communities या सॉफ्ट फॉर्क, किसी में स्टीम को अधिक देर तक ऊपर उठा कर रखने की ताकत नहीं है। यह बात तो बहुत स्पष्ट हो गई है इस बाजार में।
वैसे मुझे तो बड़ा अजीब ही लग रहा था जब स्टीम चवन्नी के ऊपर तैर रहा था। अब तो स्टीम को $0.20 के नीचे ही देखने की आदत - सी पड़ गई है!
स्टीम और एस. बी. डी. की यारी भी देखते ही बनती है। स्टीम गिरता है तो अपने दोस्त एसबीडी को भी नीचे अपने पास बुला ही लेता है। आप एसबीडी को चाहे कितना ही पेग - शेग पिलाते रहो वह एक डॉलर पर भी नहीं टिक पाता।
चाहे बिटकॉइन आदि के भाव भी गिरे हो, किंतु स्टीम और एसबीडी जैसा याराना कहीं और देखने को नहीं मिलेगा।
आओ स्टीम और एस बी डी की दोस्ती के नाम एक पेग हो जाए आज शाम! 🙃😇😂😉