आप कितनी बार आँख मारते हैं? 😉

इमोजी की भाषा वास्तविकता से कितनी परे है!

इमोजी के इस्तेमाल से पूर्व मैंने कभी
इतनी आँखें नहीं मारी,
जीभ बाहर निकालकर किसी को नहीं चिढाया,
बांके-टेढ़े होकर नहीं हंसा,
गिफ्ट-रेप करके किसी को अपना दिल नहीं दिया और
न ही फूट-फूटकर रोया कि मेरे आंसुओं से समुन्दर भर जाए !

  • क्या इन इमोजियों ने मेरी अभिव्यक्ति क्षमता को बेहतर किया है?
  • क्या आपको इमोजियों की भाषा पसंद है?